'दिल्ली-चंडीगढ़ जाकर बैठने वालों का समय गया', देवेंद्र अत्री ने बीरेंद्र-दुष्यंत पर साधा निशाना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Aug, 2025 03:34 PM

devendra atri targeted birendra dushyant

उचाना हलके के अलेवा गांव में चाणक्य ग्लोबल स्कूल में बहन मिलन समारोह में विधायक देवेंद्र अत्री भी पहुंचे। यहां पूरे हलके से करीब 2 हजार महिलाएं भी पहुंची। महिलाओं ने विधायक को राथी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

उचाना (अमनदीप पिलानिया) : उचाना हलके के अलेवा गांव में चाणक्य ग्लोबल स्कूल में बहन मिलन समारोह में विधायक देवेंद्र अत्री भी पहुंचे। यहां पूरे हलके से करीब 2 हजार महिलाएं भी पहुंची। महिलाओं ने विधायक को राथी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने दुष्यंत चौटाल पर और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा।

विधायक ने हमला बोलते हुए कहा कि पहले जीतने वाले लोग दिल्ली, चंडीगढ़ जाकर बैठते थे। इनसे लोगों का विश्वास घटता जा रहा था। इसके बाद उचाना की जनता ने मुझ पर और भाजपा विश्वास जताकर मुझे विधानसभा भेजने का काम किया। 

PunjabKesari

दिल्ली वालों का समय गया- विधायक

अत्री ने बिरेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें खुद के गिरेहबान में झांकने की जरूरत है, जो उचाना पर हक जमाते थे, अब उनकी हालत देखने लायक है। अब दिल्ली जाकर बैठने वालों का समय गया। वहीं दुष्यंत पर हमला बोलते हुए कहा कि उचाना की जनता ने इनकी जमानत ही जब्त कर दी। मुझे पूरा जनमत मिला है, जनता ने चुनाव जीता कर विधानसभा भेजा है, बाइ डिफाल्ट नहीं बना हं।

गरीबों के बच्चों को भी नौकरी मिली- विधायक

देवेंद्र अत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने  बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देकर प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार दिया। यही पहले की सरकारों में पैसों में लगाए जाते थे। आज बड़े-बड़े पदों पर गरीब परिवारों के बेटे-बेटी नौकरी लग रहे हैं। ये शुरूआत पूर्व सीएम मनोहर लाल ने की थी जो निरंतर आज भी जारी है। 

उचाना वालों को यहीं मिलेंगे रोजगार- विधायक

अत्री ने कहा कि उचाना में भाजपा की सरकार आते ही आईएमटी की घोषणा कर दी गई और जल्द ही नई इंडस्ट्री शुरु की जाएंगी। अब उचाना के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब यहां की जनता को उचाना में ही रोजगार उपलब्ध होंगे। आईएमटी लगने के बाद यहां की जमीनों के रेट बढ़ेंगे जो कि किसानों को भी फायदा होगा।

फिल्मी डायलॉग में साधा निशाना- विधायक

PunjabKesari

विधायक ने कहा कि एक फिल्म को डायलोग बोलते हुए कहा कि "अभी तो मैंने चलना शुरू किया है, रफ्तार तो अभी बाकी है...।" उन्होनें कहा कि अभी तो मुझे यहां केवल 9 महीने हुए है, आगे सभी वायदे पूरे करेंगे। विधायक ने कहा कि जो लोग 50 साल के राजनीति जीवन में लोगों की मदद नहीं कर सकें वो 9 महीने में करके दिखा दिया। ये लोग कहते थे कि दिल्ली, चंडीगढ़ जाकर बैठ जाएगा, लेकिन मेरा एक ही सपना है कि उचाना को विकसित करना। चुनाव से पहले जो वायदे किए थे उन वायदों को पूरा करने का काम करूंगा। जो पहले वाले बड़े नेता था वो सीएम से कम सपने नहीं देखते थे विधानसभा में कभी आते नहीं थे। एक-एक साल हलके में आए हो जाता था। दूसरे जिलों की बात करते थे खुद की विधानसभा में आते नहीं थे। कांग्रेस के राज में नौकरी बिकती थी। जमीन बेचकर नौकरी के लिए रुपए देते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!