Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 11:02 PM
रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित आवास पहुंचकर उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही साथ हुड्डा ने मनु भाकर की इस अद्वितीय...
चंडीगढ़। रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित आवास पहुंचकर उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही साथ हुड्डा ने मनु भाकर की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान मनु भाकर की माताजी ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मनु भाकर की वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई। दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें आज की उपलब्धि के लिए बधाई और आगामी इंवेंट में स्वर्णिम जीत के लिए शुभकामनाएं दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 25 मीटर तो अभी बाकी है, अब गोल्ड की बारी है, मनु मैजिक जारी है।
हमें इस बात का गर्व है कि मनु भाकर उनके लोकसभा क्षेत्र की बेटी: दीपेन्द्र
रोहतक से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मनु भाकर उनके लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया की बेटी हैं। मनु भाकर द्वारा एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने पर आज न केवल हरियाणा, बल्कि पूरा देश खुशी से झूम रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है। झज्जर के गांव गोरिया की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर जो इतिहास रचा है, उसपर देश और प्रदेश के लोगों को नाज है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)