Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Jan, 2026 07:32 PM

हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि इस तरह के निराधार और तथ्यहीन बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाते हैं।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि इस तरह के निराधार और तथ्यहीन बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाते हैं। इससे पता लगता है कि उनकी सोच कैसी है। हरियाणवी लहजे में विधायक ने अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा, "छाज तो बोलै छालणी भी के बोलै बोले जिसमें 900 छेद।"
विधायक विनोद भयाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभय चौटाला जिस परिवार से आते हैं, उस परिवार के बाप-दादा ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की है। चौधरी देवीलाल जैसी महान शख्सियत ने अपने कर्मों और जनहितैषी नीतियों के बल पर जनता का विश्वास जीतते हुए प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया, लेकिन आज उनके वंशज अभय चौटाला अपने कर्मों के कारण जनता द्वारा नकार दिए गए हैं।
विनोद भयाना ने कहा कि अभय चौटाला ने कहा था कि मैंने हांसी के चारों ओर जमीन खरीद रखी है और इसी कारण हांसी को जिला बनवाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान उन्होंने एक इंच जमीन भी नहीं खरीदी है। यह बयान बिना किसी आधार के दिया गया है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
विधायक ने कहा कि हांसी को जिला बनाने का निर्णय सरकार द्वारा क्षेत्र के समग्र विकास, प्रशासनिक सुविधा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, न कि किसी व्यक्ति विशेष के निजी स्वार्थ के लिए। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और ऐसे भ्रामक बयानों से सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता।
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि वे साफ-सुथरी और सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं और आगे भी जनसेवा व विकास के मुद्दों पर ही राजनीति करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)