Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Mar, 2023 08:21 PM

पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि फिरोजपुर नमक निवासी इमरान पुत्र इसराइल ने पुलिस को सूचना दी की गांव के पानी के कच्चे तालाब में भैंसों को नहाने के दौरान उसे एक लावारिस नवजात शिशु (लड़की) का शव मिला। जिसको बाहर निकाला जो करीब 2/3 दिन पहले का लग रहा था।
नूंह, (ब्यूरो): पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया कि फिरोजपुर नमक निवासी इमरान पुत्र इसराइल ने पुलिस को सूचना दी की गांव के पानी के कच्चे तालाब में भैंसों को नहाने के दौरान उसे एक लावारिस नवजात शिशु (लड़की) का शव मिला। जिसको बाहर निकाला जो करीब 2/3 दिन पहले का लग रहा था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इमरान की शिकायत पर डायल 112 व थाना सदर नूंह पुलिस के उप निरीक्षक मुनीपाल मौका पर पहुंचे और लावारिस नवजात शिशु (लड़की) के शव को कब्जे में लेकर थाना सदर नूंह मे मुकदमा दर्ज किया गया। लावारिस नवजात शिशु (लड़की) के शव की पहचान के लिए पुलिस सभी संबंधित इलाका थाने क्षेत्र में इश्तेहार करा रही है
नवजात का शव मिलने से गांव में भी सनसनी फैल गई। लोगों ने कहा कि किसी ने अपने पाप को छुपाने के लिए इस प्रकार की नापाक हरकत की है। लोगों ने पुलिस से भी दरखास्त की कि इस प्रकार के व्यक्ति की पहचान जरूर होनी चाहिए जिसमें इतना गलत कार्य किया है।