Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2024 08:36 PM
हिसार में शुक्रवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के XEN, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में शुक्रवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के XEN, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर ये कार्रवाई की गई है।
मंत्री ने गांव धिकताना से धांसु तक बनने वाले रोड़ की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी। इस पर मंत्री ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्वालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुआ। क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई।
इसके बाद मंत्री ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार एक्सईएन, एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया किया जाता है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं।
11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी। मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके।
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)