Edited By Mohammad Kumail, Updated: 05 Dec, 2023 04:35 PM
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री राम भक्त सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीर्थ योजना पोर्टल का शुभारंभ किया...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री राम भक्त सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीर्थ योजना पोर्टल का शुभारंभ किया। जबकि पूरे प्रदेश से 315 रामलीला संगठन से जुड़े रामलीला समितियों के हजारो लोग यहां पहुंचें जिन्हें सम्मानित किया गया व सत्कार दिया गया। दरअसल ये भव्य सम्मान समारोह गीता जयंती से पूर्व कुरुक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री राम का जीवन चरित्र भले ही पुत्र के रूप में हो, पिता के रूप में हो, भाई के रूप में हो या राजा के रूप में हो, उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन देश में ही नहीं विदेश में होता है और रामलीला समितियां से जुड़े लोग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदियों से इसके जरिए समाज को सुसंस्कृत किया जा रहा है जीवन को सुधारा जा रहा है व बुराइयां दूर की जा रही है मुख्मंत्री ने कहा पंजाब के बाद अब प्रदेश में भी नशे की बढ़ती लत युवाओं के लिए इससे न सिर्फ शरीर अपितु मन बुद्धि खराब होती है व पारिवारिक समस्याएं भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार को नशे की दलदल में धसे लोगों से सहानुभूति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को जब राम मंदिर का लोकार्पण होगा तब एक बार फिर देश में दिवाली मनेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)