Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Apr, 2025 04:47 PM

सीआईए पलवल ने पांच हजार के इनामी व सुनील हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज है।
पलवल (दिनेश कुमार) : सीआईए पलवल ने पांच हजार के इनामी व सुनील हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनामी भी रखा गया था।
पलवल डीएसपी मोहिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी राजू उर्फ राजकुमार नूंह रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सीआईए पलवल टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। इसी दौरान आरोपी की टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोच लिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 मार्च 2025 को गांव मितरौल में सुनील की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
बदमाश पर 30 मामले हैं दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर मामलों में भगोड़ा घोषित है। इसके अलावा सुनील हत्याकांड में फरार पर आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)