Edited By Shivam, Updated: 22 Jan, 2020 06:54 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बुधवार को उप मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा और विधानसभा के अनुभव सांझा किए। लोस...
चंडीगढ़ (धरणी): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा और विधानसभा के अनुभव सांझा किए। लोस स्पीकर बिड़ला ने दुष्यंत की तारीफ करते हुए कहा कि दुष्यंत ने संसद में आम लोगों की आवाज खूब उठाई है।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला विधायकों ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल, नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर हुड्डा व स्पीकर हरियाणा ज्ञान चन्द गुप्ता मौजूद थे। यहां विधायकों को प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा में 44 सीटों के विधायक पहली बार सदन पहुंचे हैं, जिन्हें विधानसभा में अपने मुद्दों को उठाना है, इस बारे में उन्हें प्रशिक्षित किया गया।