Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Dec, 2025 11:02 PM

सीएम फ्लाईंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान गांव भौड़ाकला में 276 गैस सिलेंडरों के साथ 3 गाड़ियों को जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस टीम को आता देख सभी गाड़ियों के चालक फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाईंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान गांव भौड़ाकला में 276 गैस सिलेंडरों के साथ 3 गाड़ियों को जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस टीम को आता देख सभी गाड़ियों के चालक फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षण की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पूनिया का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिलासपुर इंडियन गैस गोदाम के पास एक कैंटर खड़ा है जो घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा है। सूचना के बाद वह और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम मौके पर पहुंची इस दौरान एक ट्रक में 209 घरेलू सिलेंडर एक छोटी पिकअप गाड़ी में 18 तथा एक ट्रैक्टर ट्राली में रखे हुए थे। जिस गाड़ी में यह सिलेंडर लेकर आए गए थे वह गाड़ी कनीना के लिए निकली थी। जिसके साथ 360 घरेलू गैस सिलेंडर का बिल था लेकिन रास्ते में उसमें 84 गैस सिलेंडर कहीं और गायब कर दिए माना जा रहा है कि वह 84 गैस सिलेंडर भी कालाबाजारी के लिए कहीं दूसरी जगह पर उतारे गए। फिलहाल पुलिस ने तीन अज्ञात चालकों के साथ-साथ जय गुरुदेव इंडियन ग्रामीण वितरक भड़क तहसील कनीना जिला महेंद्रगढ़ तथा बिलासपुर इंडियन गैस एजेंसी के विरुद्ध घरेलू गैस की कालाबाजारी करने के अलावा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।