यमुनानगर में कुदरत का कहर, आरती के दौरान मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Aug, 2025 02:40 PM

lightning struck the temple during aarti in yamunanagar

हरियाणा के यमुनानगर में कुदरत का कहर देखनों को मिला है। यमुनानगर में शनिवार की सुबह कालेश्वर मठ स्थित नवग्रह मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई।

यमुनानगर (परवेज खान) : हरियाणा के यमुनानगर में कुदरत का कहर देखनों को मिला है। यमुनानगर में शनिवार की सुबह कालेश्वर मठ स्थित नवग्रह मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। इससे मंदिर का डेढ़ सौ फीट ऊंचा गुंबद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस मंदिर में बिजली के सभी उपकरण भी जलकर राख हो गए। यह हादसा आरती के दौरान हुआ।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे में जन्माष्टमी के दिन कालेश्वर मठ स्थित नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना चल रही थी। इसी दौरान अचानक से आसमानी बिजली मंदिर के गुंबद पर गई। इस जोरदार के धमाके की आवाज से पुजारी और श्रद्धालु डरकर तुरंत बाहर आए। गनीमत ये रही कि जान हानी नहीं हुई।

PunjabKesari

महाकाल का आदेश आया है- पुजारी 

मंदिर के पुजारी सुरेंद्र दत्त गैरोला ने बताया कि श्रद्धालु आरती में मग्न थे कि अचानक जोर का धमाका सुनाई दिया। बाहर आकर देखा तो मंदिर का गुंबद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मंदिर के अंदर विराजमान मुर्तियों को भी काफी नुकसान हुआ है। पुजारी ने बताया कि करीब 6 बजे 2 धमाके हुए। वहीं महंत ने बताया कि शायद महाकाल ने मंदिर को कम आकार देना का संकेत दिया है। अब ग्रामीणों की सलाह पर काम शुरु किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!