Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jun, 2023 11:19 AM

रोहतक जिले में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। दुकान की जमीन पर कब्जा करने के लिए महिला बदमाशों सहित दुकान में घुस गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने उसके परिवार वालों से मारपीट की और दुकान से सामान भी चोरी कर लिया।
रोहतक : रोहतक जिले में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। दुकान की जमीन पर कब्जा करने के लिए महिला बदमाशों सहित दुकान में घुस गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने उसके परिवार वालों से मारपीट की और दुकान से सामान भी चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जनता कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले दुकान किराए पर ली थी। जो माता के मंदिर में है और उसने अपने साथी के साथ पार्टनरशिप में किराए पर ली हुई है। जहां पर वह किराना स्टोर चलाते हैं। जिस पर महिला रेखा जबरन कब्जा करना चाहती है। वह दुकान ही नहीं मंदिर को कब्जाकर उसे अपने चहेतों को बेचने का प्रयास कर रही है।महिला रविवार को दो-चार बदमाश युवकों के साथ दुकान पर आई। वह पीछे के रास्ते से ताला तोड़कर दुकान में घुसे। इसके बाद वे उन्होंने किराना स्टोर का सामान भी चोरी कर लिया और पैसे भी ले गए। जब उसके बेटे व भतीजी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)