Sirsa Loksabha Seat: कुमारी सैलजा का धुआंधार प्रचार जारी, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Edited By Manisha rana, Updated: 04 May, 2024 03:12 PM

kumari selja s vigorous publicity continues people are getting full support

अब हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने में एक महीने का समय बचा हुआ हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जी-जान लगा रखी हैं। सिरसा लोकसभा की बात करें तो कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने भी अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा...

हरियाणा डेस्क : अब हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने में एक महीने का समय बचा हुआ हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जी-जान लगा रखी हैं। सिरसा लोकसभा की बात करें तो कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने भी अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रखी हैं और सिरसा लोकसभा के लगातार ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रही हैं। कुमारी सैलजा आज कालांवाली विधानसभा के 21 गांव के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। भाजपा के उम्मीदवार अशोक तंवर को विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं कुमारी सैलजा अपने कार्यक्रमों में अच्छी-खासी भीड़ जुड़ा रही हैं।

PunjabKesari

एक कार्यक्रम के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि आज बदलता समय हैं। लोग कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं और आज वक्त भी वही मांगता हैं। अब देश में बहुत दूषित वातावरण हो गया हैं, जो एक नफरत फैलाई जा रहीं हैं। भाई को भाई से अलग किया जा रहा हैं। धर्म के नाम पर जाति के नाम पर इन सबके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। देश को एक रखना वक्त की पुकार हैं और दूसरी पुकार ये हैं जो हमारे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं, ध्यान भटकाया जा रहा हैं। गरीबों की कोई बात नहीं हैं, कभी धर्म की बात तो कभी बहनों के मंगलसूत्र की बात लेकर आते हैं और मंदिर की बात करते हैं। इन बातों में न बहकर असली मुद्दों पर आए। आज कितना नशा फैला हुआ हैं। दीवारों पर नशे के स्लोगन लिखे होते हैं। आज हमारा युवा नशे से त्रस्त हैं। आज नौकरी मिल नहीं रहीं हैं और आज गरीबों को 5 किलो अनाज देकर भारतीय जनता पार्टी सोचती हैं। हमने गरीब आदमी को खरीद लिया हैं, बताओ ये कीमत रह गई गरीब की। ऐसे गरीबी दूर हो जाएगी, असली धन तो आपने दे दिया। कुछ लोगों को और देश से पलायन भी कर गए। गरीब के हाथ क्या लगा 5 किलो अनाज। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!