बढ़ सकती हैं कुलदीप बिश्नोई के जीजा और बहन की मुश्किलें,गिरफ्तारी वारंट जारी... 6 महीने से तलाश रही पुलिस

Edited By Isha, Updated: 01 Nov, 2025 08:51 AM

kuldeep bishnoi s brother in law and sister may face more troubles

प्लॉट के फर्जीवाड़े के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई की बहन रोशनी व उनके पति अनूप बिश्नोई के खिलाफ गुरुग्राम जिला अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

गुरुग्राम: प्लॉट के फर्जीवाड़े के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई की बहन रोशनी व उनके पति अनूप बिश्नोई के खिलाफ गुरुग्राम जिला अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास दीपक यादव की अदालत ने यह आदेश दिया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन दोनों आरोपी पुलिस को नहीं मिले। बताया जा रहा है कि अनूप व रोशनी बिश्नोई ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। शनिवार को अदालत उस पर फैसला भी दे सकती है।

पंजाब में फाजिल्का जिले के सितो गुन्नो गांव के धर्मवीर ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 जनवरी 1996 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी- तत्कालीन हुडा) ने उनके चाचा संदीप को सेक्टर 23/23-ए में प्लॉट नंबर 4772 आवंटित किया था। चाचा के साढ़ू केएल बिश्नोई को इस प्लॉट की जानकारी थी। 1 जुलाई 2004 को चाचा संदीप की मौत हो गई। आरोप है कि केएल बिश्नोई के बेटे विकास बिश्नोई ने एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ मिलकर चाचा संदीप की जगह किसी और व्यक्ति को पेश किया और 19 दिसंबर 2007 को प्लॉट का पजेशन सर्टिफिकेट हासिल कर लिया।
 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि तहसीलदार नौरंग कुमार ने जानबूझकर इन दस्तावेजों में लगी फोटो और हस्ताक्षरों का मिलान किए बिना ही कन्वेंस डीड रजिस्टर कर दी। इस डीड पर सुदेश कुमार, नरेंद्र कुमार और विकास बिश्नोई गवाह के तौर पर पेश हुए हैं। तस्वीरों में करणा राम नकली संदीप कुमार बना हुआ है। इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस इस मामले रोशनी व अनूप बिश्नोई की संलिप्तता भी मान रही है। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करना चाहती है। अब इस मामले में अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!