RajyaSabha BY-Election 2024: किरण चौधरी ने भरा नामांकन, 20 साल बाद पहुंचेंगी राज्यसभा

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Aug, 2024 11:58 AM

kiran chaudhary filed nomination for rajya sabha

हरियाणा के पूर्व CM बंसीलाल की बहू पूर्व विधायक किरण चौधरी ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे।

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व CM बंसीलाल की बहू पूर्व विधायक किरण चौधरी ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे। किरण चौधरी के पास 20 साल बाद राज्यसभा जाने का मौका है।

इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम सैनी ने कहा कि किरण चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किया है। उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमारे सभी विधायक यहां मौजूद हैं। अन्य विधायकों ने भी किरण चौधरी को समर्थन दिया। जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, नयनपाल रावत ने भी समर्थन दिया। वहीं रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और गोपाल कांडा ने भी समर्थन दिया।

पार्टी ने सर्व समिति से फैसला लिया कि राज्यसभा में किरण जाएगी। नायब सैनी ने कहा कि अलग-अलग दल की अपनी राजनीति होती है, जितनी आवश्यकता होती है उससे ज्यादा विधायकों ने समर्थन दिया। किरण चौधरी का लंबा अनुभव रहा है। किरण चौधरी दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष भी रही है। वह हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी। राज्यसभा में भी हमारी ताकत बढ़ी है। 

बता दें कि बीजेपी ने किरण को मंगलवार को उम्मीदवार घोषित किया। इससे पहले किरण ने भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया, जिसे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वीकार कर लिया है। किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी। BJP में शामिल होने के दो महीने बाद उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है। यह राज्यसभा सीट रोहतक से लोकसभा चुनाव जीते कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्‌डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। किरण के राज्यसभा जाने के बाद अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी के तोशाम सीट से विधानसभा की दावेदारी पक्की मानी जा रही है। किरण चौधरी की राज्यसभा सीट पर एक-तरफा जीत पक्की है। कांग्रेस विधानसभा में पर्याप्त विधायक न होने की बात कहकर उम्मीदवार उतारने से इनकार कर चुकी है।

BJP विधायक दल की मीटिंग में लगी मुहर

किरण चौधरी के नाम को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की मीटिंग हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं किरण चौधरी को इसके बारे में पहले बता दिया गया था, इसलिए उन्होंने विधायक पद छोड़ दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!