Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2026 07:37 PM

हरियाणा चौधरी बंसीलाल की पोती और नायब सैनी सरकार में महिला एवं बाल विकास, सिंचाई मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा चौधरी बंसीलाल की पोती और नायब सैनी सरकार में महिला एवं बाल विकास, सिंचाई मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने जजपा नेता अजय चौटाला द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भी निंदा की साथ ही कहा कि वे गैर जिम्मेदाराना और उकसाने वाले बयान दे रहे हैं, जो उनकी हताशा को दिखाता है। मंत्री श्रुति चौधरी अपने चंडीगढ़ सरकारी आवास पर बातचीत कर रहीं थी।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं की जमकर आलोचना की साथ ही हमला बोला कहा कि संविधान विधानसभा और लोकसभा में संविधान की शपथ लेकर आने वाले ये नेता पहले संविधान लेकर घूम रहे थे, वही नेता अब मनरेगा को लेकर रोना रो रहे हैं। महात्मा गांधी फादर ऑफ नेशन हैं, केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने पूरी योजना को बेहतर करने का काम किया है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हताशा में छोटेपन पर आ गए हैं, मजबूत और गंभीर विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल रही है। यह केवल और केवल छोटेपन में आ गए हैं। हताशा में उल्टे सीधे काम कर रहे हैं। अगर आप हरियाणा की बात करें, तो यहां पर एक साल तक तो सदन में अपना नेता नहीं चुन पाए। अब जब शीतकालीन सत्र या फिर उसके पहले चिल्लाओ और सदन को नहीं चलने दो इनका मकदस होता है। पहले वोट चोरी का रोना रोते रहे, जनता के बीच में जाने का दम नहीं है। लोगों ने वोट किया और भाजपा के कमल के फूल को चुन लिया। एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन कांग्रेस के लोग वोट चोरी का रोना रो रहे हैं, इस बात से इनकी मानसिक हालत का पता कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सैनी की जमकर तारीफमंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक तरफ जहां प्रदेश के लोगों के हितों के लिए रात दिन का करने में लगे हैं, लोगों से सुबह से लेकर रात तक मिलते हैं। वे हर विभाग में अपना वक्त देकर काम कर रहे हैं, लोगों ने तीसरी बार सरकार बनाई है, इसलिए सीएम रात दिन काम करने में लगे हुए हैं। पहले कांग्रेस के लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर मजाक उड़ाते थे लेकिन पूरे देश में आप देख सकते हैं कि पीएम की इस अपील का कितना प्रभाव हुआ है।
सभी विभागों ने हेल्थ के साथ में मिलकर काम किया है।एक दौर में हरियाणा का नाम भ्रूण हत्या के लिए थामंत्री ने कहा कि मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि भाजपा में मुझे काम करने का मौका मिला है। यहां पर जमीनी हकीकत में काम होता है लोगों को दिखाने व वोट लेने के लिए नहीं।विभागों में गंभीरता से कर रहे कामसिंचाई विभाग में टेल तक पानी पहुंचे हमारे हर किसान को बिना भेदभाव के पानी की आपूर्ति हो इस पर सरकार का फोकस है। पहले के दौर में सीएम भेदभाव करते थे जिसके कारण उन इलाकों में सेम की समस्या पैदा हो गई।
भाजपा की सरकार में बिना किसी भेदभाव के एक एक कोने तक पानी पहुंचाया गया है। कैनाल नेटवर्क को मजबूत किया गया है। प्रदेश के अंदर बड़े बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं।दो हजार करोड़ का प्रोजेक्ट गुरुग्राम वाटर चैनल और झज्जर को लेकर दो हजार करोड की स्कीम लेकर आए हैं, सौ साल तक लोगों को दिक्कत नहीं हो इस तरह का ड्रीम लेकर यह आए हैं। इसका जल्द ही टेंडर निकलेगा, यह 70 किलोमीटर की कवरपाइप लाइन पड़ेगी। तीस माह में इसे टेंडर करने के बाद में पूरा कर दिया जाएगा। ग्राउंड वाटर रिचार्ज का हिसार में प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। फ्लड के पानी को ट्रीट करने के बाद में प्रयोग में लाने के लिए भी अहम योजना लेकर आए हैं। गांवों में तालाबों की हालत सुधारने की दिशा में कईं कदम उठा रहे हैं।
श्रुति चौधरी ने कहा कि पंजाब चुनाव में जहां पर भी ड्यूटी लगाई जाएगी जाऊंगी।प्रदेश की सिंचाई और महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि पंजाब का चुनाव हो या फिर किसी अन्य प्रदेश में जहां पर भी डयूटी लगाई जाएगी वहां पर जाकर दिल से काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में दो हजार के करीब क्रेच हैं, इस विभाग में महिलाओं, बच्चों को पोषण आईसीडीएस खानपान को सुधार की दिशा में कईं कदम उठाए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को लेकर खास कदम उठाने जा रहे हैं। दूध की आपूर्ति, चूरमा और प्रदेश के हिसाब से बच्चों को डाइट दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)