Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Jul, 2024 07:46 PM
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं के द्वारा एक कार्यक्रम में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद आज करणी सेना और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी...
सोनीपत(सन्नी मलिक): राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं के द्वारा एक कार्यक्रम में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद आज करणी सेना और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार से यूनिवर्सिटी में चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर सीबीआई जांच की मांग की।
अशोका यूनिवर्सिटी के बाहर मंगलवार को करणी सेना और हिंदू संगठनो के कार्यकर्ता पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया। दरअसल यूनिवर्सिटी में कई दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें छात्र और छात्राओं ने फिलीस्तीन के समर्थन में ड्रेस कोड डालते हुए उसके समर्थन में नारेबाजी की थी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसको देखते हुए हिंदू संगठनों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ा। वीएचपी और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार से यूनिवर्सिटी में चल रही देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सीबीआई जांच की मांग की और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी मिले, इस दौरान मीडिया को यूनिवर्सिटी में जाने से रोक दिया गया। हालांकि अशोका यूनिवर्सिटी प्रशासन पहले से ही इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है।
हिंदू संगठन और करणी सेना के कार्यकर्ता दीपक चौहान और तहार सिंह ने कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी में लगातार देश विरोधी ताकत बढ़ रही है। जिसको लेकर आज हमने यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है और हम सरकार से यूनिवर्सिटी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि यूनिवर्सिटी देश का भाग्य निर्माण करता है, लेकिन यहां पर देश विरोधी गतिविधियों में छात्र छात्राओं को धकेला जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमें इस तरह की गतिविधियों में शामिल छात्र छात्राओं को एडमिशन ना देना का आश्वासन दिया है और आगे भी हम ध्यान रखेंगे, ताकि इस तरह की गतिविधियां यूनिवर्सिटी में ना हो।
हिंदू संगठनों और करणी सेना के इस पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात रही और राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कई दिन पहले फिलिस्तीन समर्थन को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। अब आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जायेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)