करनाल आईटीआई परिसर में घटना का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त, मीडिया के सवालों से बनाई दूरी

Edited By kamal, Updated: 12 Apr, 2019 10:07 PM

karnal the deputy commissioner arrived to take stock of the incident at iti

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नगरी करनाल शुक्रवार की सुबह कश्मीर जैसी लगने लगी। यहां की सड़कों...

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नगरी करनाल शुक्रवार की सुबह कश्मीर जैसी लगने लगी। यहां की सड़कों पर बिखरे पड़े पत्थर, बाजारों में फैली अव्यवस्था और सहमा हुआ शहर का हर वो नागरिक जो उस रास्ते से गुजरा होगा। यहां आईटीआई के छात्रों के एक बड़े समूह ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी से बचने के लिए पुलिस कर्मियों के पास कोई खास उपकरण नहीं थी, लिहाजा उन्होंनेे सब्जियों के क्रेट से सिर ढंक कर बचाया। वहीं छात्रों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए पुलिस ने एक हवाई फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी करीब आधा घंटा चली, हालांकि अंत में पुलिस ने छात्रों को खदेडऩे में कामयाब रही, जिसके लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

PunjabKesari, deputy commissioner, ITI, campus

जिसके चलते करनाल उपायुक्त मामले को बढ़ता देखकर आईटीआई प्रबंधक व अध्यापको के साथ करने के आईटीआई के परिसर में जहां पीड़ित छात्र व छात्राओं के परिजन मौजबद थे। इस दौरान परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा उसके बच्चों पर की गई कार्रवाई बहुत निंदनीय थी। वही आई टी आई प्रिंसिपल का कहना पुलिस द्वारा अध्यापकों पर मांझी गयी लाठियां  बेकसूरों को पिटा गया, प्रिंसिपल का कहना पुलिस की कारवाई बिल्कुल गलत है और उन्होंने बेकसूर अध्यापको को भी मारा गया। जिसकी गलती उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वहीं करनाल उपायुक्त मीडिया से बचते हुए आये नजर कहने लगे और कहने लगे कि बाद में सारी जानकारी और सभी सवालों जवाब दिए जाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!