Karnal: नेशनल हाइवे पर डबल डेकर बस में लगी आग, यात्रियों की खिड़कियों से बाहर निकालकर बचाई जान

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jun, 2023 11:55 AM

karnal fire in double decker bus on national highway

करनाल जिले के दहा गांव के पास एक डबल डेकर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

करनाल : करनाल जिले के दहा गांव के पास एक डबल डेकर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में करीब 35 सवारियां बैठी हुई थी। जैसे ही बस में आग लगी तो सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। ये देखकर ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और समझदारी दिखाते हुए सभी सवारियों को खिड़कियों से बाहर निकाला। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। यह हादसा टायर फटने के कारण हुआ। टायर फटने से चिंगारी उठी और उन चिंगारियों से बस में आग लग गई। सुरक्षित निकाले गए यात्री दूसरी बस से अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

वहीं बस में सवार यात्री दर्शन सिंह ने बताया कि वह जम्मू के रहने वाले हैं। वह इस बस में जम्मू जा रहे थे। सुबह करीब 3 बजे बस में आग लगी। उस वक्त बस नेशनल हाईवे पर करनाल मधुबन के बीच से गुजर रही थी। जैसे ही आग लगी तो सब डर गए। सब चिल्लाने लगे, हालांकि इसके बाद सबने एक-दूसरे को समझाया। फिर सभी को बाहर निकला गया और सबकी जान बच गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!