Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 05:52 PM

करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में भी थोड़ी सी बरसात होते ही
करनाल : हरियाणा में मौसम ने करवट ली और कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में भी थोड़ी सी बरसात होते ही पानी भर गया। ऑपरेशन थिएटर के पास पानी, ब्लड बैंक के पास पानी, शिशु वार्ड के पास पानी भर गया। ये तस्वीर तब की हैं जब करनाल के नागरिक अस्पताल पर करोड़ों रुपए सुधार के लिए खर्च किए गए हैं।
अस्पताल में पानी भरने के कारण यहां मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। साथ ही परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां लोग इलाज के लिए आते हैं और जब इलाज के नाम पर व्यवस्था ही खराब हो तो मरीज कैसे ठीक होगा। ये पानी ग्राउंड फ्लोर पर और पहली मंजिल पर इक्कठा हो गया था। थोड़ी सी बारिश ने करनाल के नागरिक अस्पताल की पोल खोल कर रख दी।
हालांकि आज बसंतपंचमी होने के कारण सरकारी छुट्टी का दिन है तो इतनी दिक्कत नहीं है। पर कल जब पब्लिक आएगी इलाज करवाने तो दिक्कत बढ़ सकती है। सबसे ज्यादा समस्या शिशु वार्ड के पास की है, क्योंकि इन्फेक्शन होने का डर बना हुआ है। लोग यहां ठीक होने के लिए आते हैं पर पानी यहां जमा होगा तो जो लोग ठीक हैं वो भी बीमार पड़ जाएंगे। ये वीडियो स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचना चाहिए ताकि यहां की व्यवस्था ठीक हो सके। हालांकि आज सरकारी छुट्टी है जिस कारण हमें भी कोई अधिकारी वर्जन नहीं मिला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)