दीपावली की खुशियों के बीच बड़ा हादसा, पटाखों की चिंगारी से लगी कार में आग, लपटें देख सहमे लोग

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Oct, 2025 01:59 PM

kaithal news car catches fire due to fireworks on diwali night

बीती रात दीपावली की खुशियों के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुड्डा सेक्टर 19/2 स्थित मकान नंबर 825 के बाहर खड़ी एक कार में ऊपर से जलता हुआ पटाखा गिर गया, जिससे देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।

कैथल (जयपाल): बीती रात दीपावली की खुशियों के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुड्डा सेक्टर 19/2 स्थित मकान नंबर 825 के बाहर खड़ी एक कार में ऊपर से जलता हुआ पटाखा गिर गया, जिससे देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के लोग अपने घरों की छतों पर पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान एक जलता हुआ रॉकेट जैसे पटाखे ने मकान नंबर 825 के बाहर खड़ी कार की बोनट पर आकर गिरा, जिससे आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के दौरान कार से उठती लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों की दीवारें भी गर्म हो गईं। गनीमत रही कि कार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पटाखों के कारण हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती। उन्होंने अपील की कि लोग पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें और गाड़ियों को खुले में न खड़ा करें।
फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आगजनी की वजह की जांच की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!