Kaithal: सड़क निर्माण में घोटाला: 29 लाख से बनी Road दूसरे दिन ही उखड़ी, चेयरपर्सन ने ठेकेदार की पेमेंट रोकी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 07:00 PM

kaithal city road scam chairperson stops contractor payment

कैथल शहर में बन रही नई सड़कों में घोटाला सामने आया है, करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपये से बन रही नई सड़क बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ने लगी।

कैथल (जयपाल रसूलपुर): शहर में बन रही नई सड़कों में घोटाला सामने आया है, करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपये से बन रही नई सड़क बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ने लगी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए और इसकी शिकायत चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को की।

 29 लाख रुपये था सड़क का टेंडर

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद चेयरपर्सन अधिकारियों सहित मौके पर पहुंची और उन्होंने माना कि सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर 29 लाख रुपये में लगा था, जो श्री गंगाराम कॉपरेटिव फर्म को दिया गया था, जिसने अभी 2 दिन पहले ही यह सड़क बनाने शुरू की है।

ठेकेदार की रोकी गई पेमेंट

चेयरपर्सन ने कहा कि सड़क को लेकर उनके पास कई लोगों की शिकायतें आई थी। इसलिए वह आज स्वयं इस सड़क का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची। सड़क को देखने से ही इसकी क्वालिटी का पता चल रहा है जो बिल्कुल घटिया स्तर की है। मौके पर पहुंचे उन्होंने कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक को निर्देश दिए कि उनके विभाग की टेक्निकल टीम और ठेकेदार की जवाब देही तय की जाए। साथ में कहा कि सड़क के सैंपल लेकर लैब में चेक करने के लिए भेजे जाएं, जब तक सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक ठेकेदार की कोई भी पेमेंट रिलीज नहीं की जाए।

शहर में रातों-रात हो रही नई सड़कें तैयार

प्राइवेट ठेकेदारों की ओर से शहर में रातों-रात नई सड़कें बनाई जा रही है। हालात ये हैं कि करोड़ों रुपये से बनी सड़कों पर कहीं बजरियां बिखरी पड़ी हैं तो कहीं बनने के कुछ दिन बाद ही सड़कें टूट रही हैं। वहीं, शहर की मुख्य आंतरिक सड़कों की करोड़ रुपये से स्पेशल रिपेयर करने के नाम पर भी लीपापोती हो रही है। इन सड़कों पर तारकोल बजरी की 1 सेमी से भी कम की लेयर बिछाई जा रही है। जो काम पूरा होने से पहले ही साइड के किनारों से उखड़ रही हैं। 

सही सड़कों की हो रही स्पेशल रिपेयरः स्थानीय लोग

शहर वासियों का कहना है कि इनमें से अधिकांश सड़कें ऐसी हैं, जो बिल्कुल ठीकठाक हालत में थी। उनकी भी स्पेशल रिपेयर कर दी गई है। जो पैसे की बर्बादी है। लोगों ने आंतरिक सड़कों की स्पेशल रिपेयर के काम की स्पेशल जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि शहर की सड़कें बिल्कुल ठीक हालत में थी, फिर भी इन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की सदके बिल्कुल कंडम हालत में है। अधिकारियों को उन शासकों को बनाने की जरूरत है।

एनआईटी कुरुक्षेत्र भेजे सड़क के सैंपल 

इस मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर लोगों की शिकायत मिली थी, वह चेयरपर्सन के साथ मौके पर पहुंचे हैं। सड़क को देखने से ही क्वालिटी बहुत निम्न स्तर की है। उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन के आदेश अनुसार इस सड़क के सैंपल श्रीराम लैब और एनआईटी कुरुक्षेत्र को भेजे जाएंगे, सैंपलों की रिपोर्ट आने तक ठेकेदार की कोई पेमेंट जारी नहीं की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!