Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 05:57 PM

जींद जिले के एक गांव सो रहे 2 युवकों की जलकर मौत हो गई।
उचाना : जींद जिले के गांव बड़ौदा में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें खेत में बने कोठड़े में सो रहे 2 युवकों की जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान गांव बड़ौदा निवासी 36 वर्षीय अशोक और 37 वर्षीय अमरजीत उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जिस खेत में हादसा हुआ वह मृतक अशोक का ही था। दोनों रात में वहीं ठहरे हुए थे। देर रात इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे कोठड़े को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं और लपटों के कारण दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे मौके पर दम घुटने और झुलसने की वजह से दम तोड़ दिया।
सुबह ग्रामीणों ने कमरे से धुआं उठता देखा
इस घटना का तब पता चला जब सुबह ग्रामीणों ने खेत में बने कमरे से धुआं उठता देखा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह व डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)