Edited By Isha, Updated: 17 Apr, 2025 04:37 PM

2024 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल अब हरियाणा में संगठन मजबूत करने के लिए जिला वार बैठक कर रही है। इसी कड़ी में आज इनेलो युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण चौटाला
रोहतक (दीपक): 2024 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल अब हरियाणा में संगठन मजबूत करने के लिए जिला वार बैठक कर रही है। इसी कड़ी में आज इनेलो युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण चौटाला रोहतक स्थित रुपया चौक पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे ।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने हर साल 5 लाख कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ने का की बात कही है । उन्होंने जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि अजय चौटाला ने दोनों पार्टियों के साथ न चलने की बात सही कही है क्योंकि जेजेपी पार्टी की ना कोई विचारधारा है और ना ही उनका कोई राजनीतिक लक्ष्य, जबकि इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों को लेकर आगे बढ़ रही है साथ ही उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा की पूर्व डिप्टी सीएम प्रदेश से गायब ही हो गए हैं जो पिछले कुछ महीने से कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सदन में और ना ही बाहर विपक्ष की भूमिका निभा रही है सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की बजाय कांग्रेस के नेता चुटकुले सुना कर समय पूरा कर रहे हैं। दूसरी तरफ इनलो पार्टी के दो विधायक हैं और दोनों ही विधायक जनता के सरोकार के मुद्दे उठाते हैं। जो कांग्रेस पार्टी उन्हें बी टीम कहती थी आज वह अपना नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना पा रही। उन्होंने दावा किया कि अगले 5 साल में वह पार्टी के साथ 20 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक बड़ा संगठन तैयार करेंगे।