आयुष्मान योजना में ये बड़ा बदलाव करने जा रही हरियाणा सरकार, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को होगा फायदा

Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2025 10:28 AM

haryana government is going to make this big change in ayushman yojana

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के जरिए प्रदेश में कुल 15,04,111 वरिष्ठ नागरिक

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के जरिए प्रदेश में कुल 15,04,111 वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष की उम्र से ऊपर की सूची में शामिल हैं। विभाग की तरफ से जब इन वरिष्ठ नागरिकों के जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया तो 5,78,716 पुरुष और 7,40,275 महिलाएं योजना के तहत पात्र पाई गईं। यानि कुल 13,18,991 वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान कार्ड पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देता है। इसमें 1500 से ज्यादा चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।
 
प्रदेशभर में 100 वर्ष से लेकर 120 वर्ष तक आयु के कुल 3033 वरिष्ठ नागरिक हैं। इनमें 960 पुरुष और 2073 महिलाएं हैं। 101 वर्ष से लेकर 110 वर्ष आयु के 2815 वरिष्ठ नागरिक हैं। इनमें पुरुष 858 और महिलाएं 1957 हैं। इसी तरह 111 से 120 वर्ष की उम्र के बीच 218 वरिष्ठ नागरिक हैं, इनमें 102 पुरुष और 116 महिलाएं हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में अन्य श्रेणी के 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 10 वरिष्ठ नागरिक हैं। इनमें 71 से 80 वर्ष के बीच 9 और 91 से 100 वर्ष के बीच एक नागरिक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!