महाकुंभ भगदड़ के बाद सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jan, 2025 04:05 PM

indian railway two trains going to sonipat canceled after mahakumbh stampede

हाकुंभ मेले में मची भगदड़ के कारण सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इससे महाकुंभ स्नान को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़...

डेस्कः मौनी अमावस्या पर संगम तट पर स्नान करने वाले भक्तों की पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सोनीपत से भी काफी संख्या में भक्त प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जाने की योजना बनाए हुए थे। लेकिन महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के कारण सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इससे महाकुंभ स्नान को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़ रहा है।

ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म टिकट

सोनीपत होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस और 18310 संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। जबकि गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम तक निरस्त कर दिया। अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएगी। वर्तमान समय में इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। ट्रेनों में वेटिंग भी 100 से अधिक चल रही है। जिस कारण इन ट्रेनों में यात्रियों को भारी भीड़ के बीच सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 
 
कोहरे के कारण देरी से चली यह ट्रेनें

बुधवार को मौसम में आए बदलाव से लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ा। गाड़ी संख्या 15707 कटिहार एक्सप्रेस 05:00 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 03:05 घंटे, 14054 हिमाचल एक्सप्रेस 01:00 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 01:00 घंटे, 64452 एचएनके सवारी गाड़ी 01:10 घंटे, 64454 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, 01:45 घंटे, 64531 दिल्ली-पानीपत मेमू 01:00 घंटे, 64472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू 00:48 घंटे देरी से चली। वहीं गाड़ी संख्या 18310 संबलपुर एक्सप्रेस, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 03309 जम्मू तवी स्पेशल फेयर गरीब रथ व 64002 सवारी गाड़ी रद्द रही। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!