Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Feb, 2025 06:06 PM
![illegal mining in haryana mining department action](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_06_217449304mining-ll.jpg)
हरियाणा का खान एवं भूविज्ञान विभाग अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इसके चलते प्रशासन ने खनन स्थलों पर नियमित निरीक्षण और निगरानी बढ़ा दी है। अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त और जुर्माना वसूला जा रहा है।
डेस्कः हरियाणा का खान एवं भूविज्ञान विभाग अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इसके चलते प्रशासन ने खनन स्थलों पर नियमित निरीक्षण और निगरानी बढ़ा दी है। अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त और जुर्माना वसूला जा रहा है।
3950 जगह की गई रेड
विभागीय अधिकारियों ने जनवरी माह से लेकर अब तक जिला स्तर पर विशेष जांच अभियान चलाया, जिसके तहत 3,950 स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त 324 वाहनों को जब्त किया गया, जिससे करीब 1.37 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
2 एकड़ में बोल्डर, ग्रेवल, रेत का हो रहा था खनन
यमुनानगर जिला के भगवापुर गांव में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि लगभग 2 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से बोल्डर, ग्रेवल, रेत और साधारण मिट्टी का खनन किया गया था। इसके लिए विभाग ने 65 लाख 37 हजार 732 का जुर्माना लगाया और 11 फरवरी 2025 को एफआईआर दर्ज करवाई। यमुनानगर जिला में जनवरी और फरवरी के दौरान कुल 123 वाहन अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर जब्त किए गए और 116 एफआईआर दर्ज की गईं।
जारी रहेगी अवैध खनन पर कार्रवाई
खनन विभाग के उच्चाधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी नियम का उल्लंघन होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)