धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, सट्टा कारोबारी सक्रिय

Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jul, 2020 04:10 PM

illegal liquor being sold indiscriminately speculative traders active

गुहला क्षेत्र में इस समय धड्डल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है वहीं सट्टा कारोबारी भी पूरी सक्रियता से कार्य कर...

गुहला/चीका : गुहला क्षेत्र में इस समय धड्डल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है वहीं सट्टा कारोबारी भी पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि मोटी सैटिंग के चलते यह कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है जबकि गुहला जैसे शांत क्षेत्र में इस तरह के कारोबार को पिछले कुछ पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह से बंद कर दिया था। चीका शहरी क्षेत्र में तो तय समय सीमा से पहले और बाद में भी ठेके खुले रहते है। कई जगहों पर तो अवैध तौर पर खर्दे व शराब की दुकानें चलने की जानकारियां प्राप्त हुई है। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र के कई गांवों में तो अवैध शराब की दुकानें कुछ अधिकारियों की  की शय पर ही चल रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व गुहला क्षेत्र के एक गांव में भी अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसमें लाखों रुपए मूल्य का सामान पिहोवा पुलिस द्वारा काबू किया गया था। सूत्रों के अनुसार गुहला रोड पर एक कोठी में दिन रात सट्टा कारोबार बेरोक टोक चलता है जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि कोठी के आसपास रहने वाले लोग इस बात सि पूरी तरह परेशान हो चुके है क्योंकि सट्टा खेलने के लिए कई दर्जन लोग वहां देखे जा चुके है वहीं चीका में सिनेमा रोड, शक्ति नगर क्षेत्र, शहीद उधम सिंह चौक के समीप भी कुछ ठिकानें सट्टा कारोबार से जुड़े बताए गए है। कुलमिलाकर जिस तरह से यह कारोबार सरेआम चल रहा है उससे तय है कि इस गौरखधंधे में सबके  तार आपस में मिले हुए है। बहरहाल देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस मामले में सख्ती बरतता है या फिर यह कारोबार बदस्तूर जारी रहेगा। इस बारे में डी.टी.सी. एक्साईज डी.एस. माथूर से जब फोन मिलाया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी गाड़ी चला रहे है।

होगी सख्त कार्रवाई: किशोरीलाल
इस बारे में डी.एस.पी. गुहला किशोरीलाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!