फरीदाबाद में सैकड़ों लोगों ने थामा आप का दामन, तंवर बोले-बीजेपी के पन्ना प्रमुखों के पन्ने फाड़ने का करेंगे काम

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 13 Aug, 2023 04:13 PM

hundreds of people joined aap in faridabad

आम आदमी पार्टी के नगर निगम चुनाव के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर का फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत...

फरीदाबाद(अनिल राठी): आम आदमी पार्टी के नगर निगम चुनाव के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर का फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए तंवर ने कहा कि लगातार आम आदमी पार्टी का कद बढ़ता जा रहा है और यह वह सेना है, जो आने वाले समय में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों के पन्ने फाड़ने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों से क्लर्क 35400 की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और यह सरकार है कि उनकी मांगें मानने की वजह उन्हें डराने धमकाने का काम कर रही है। अब बीजेपी पार्टी का समय आलिया है लोग समझ चुके हैं की यह पार्टी अब ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रहेगी और आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनाएगी।।

 वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की हाल ही में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि क्या सरकार इतनी भी गिर सकती है कि किसानों का बाढ़ के चलते हुए नुकसान की भरपाई रेती उठाने पर एक कहने से दो हिस्से मांग रही है और एक हिस्सा सिर्फ किसान को दे रही है। ऐसे में सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जो किसान खून पसीने की कड़ी मेहनत करके फसल होता है। वह फसल जमुना में आई बाढ़ के चलते खराब हो गई और उस पर भी डिप्टी सीएम अपना फायदा सोच रहे हैं।

वही क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी निशाना साधते हुए अशोक तवर ने कहा कि जहां एक तरफ किसानों का इतना भारी नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार को चाहिए कि अधिकारियों से उस फसल का ब्यौरा बनवाए ऐसे में छतिपूर्ति पोर्टल कई बार काम करता है और कई बार नहीं ऐसे में किसानों की फसल की भरपाई और नुकसान की भरपाई कैसे हो पाएगी सरकार को धरातल पर किसानों की परेशानी समझने चाहिए।

        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!