Edited By Manisha rana, Updated: 03 May, 2025 05:34 PM

फरीदाबाद जिले में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, चोरों ने मंदिर में बने शिवलिंग की जलहरी पर चढ़ाई गई 3 किलो चांदी चोरी कर ली। चोरों की ये सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, चोरों ने मंदिर में बने शिवलिंग की जलहरी पर चढ़ाई गई 3 किलो चांदी चोरी कर ली। चोरों की ये सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर कमेटी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में आकर मौके का मुआयना किया और आगे की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना गांव अजरौंदा के प्राचीन शिव मंदिर की हैं जहां चोरों ने प्राचीन शिवलिंग की जलहरी पर 3 किलो चांदी की परत लगाईं हुई थी। चोरों ने मंदिर के पीछे वाली दीवार से कूदकर मंदिर प्रांगण में आए, जहाँ से उन्होंने शिव मंदिर के गेट के ताले तोड़े और शिवलिंग की जलहरी पर चढ़ाई गई चांदी को चोरी करके ले गए।
ये वारदात बीती रात लगभग डेढ़ से 2 बजे की बताई जा रही है। चोरों ने पूरे शिवलिंग को ही उखाड़ लिया और मंदिर में एक कोने में जाकर उसको तोड़ने में लग गए। मंदिर में ही रहने वाले महाराज राघव आचार्य को जब कुछ आवाज आई। किसी के आने के आभास होने पर चोर शिवलिंग की जलहरी को मौके पर ही छोड़ गए और चांदी लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मंदिर में पहुंची और मौके का मुआयना किया और आगे की तफ्तीश में जुट गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)