Haryana Water Crisis: हरियाणा में गहराया पानी का संकट, इन जिलों में बढ़ी पेयजल की समस्या

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Apr, 2025 03:14 PM

haryana water crisis drinking water problem increases in districts

हरियाणा के कई जिलों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। नहरों में पानी कम होने से जलघर सूखने लगे हैं। इसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं है।

डेस्कः हरियाणा के कई जिलों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। नहरों में पानी कम होने से जलघर सूखने लगे हैं। इसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं है।

हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक और जींद में पेयजल को लेकर परेशानी बढ़ती जा रही है।  मजबूरन लोग टैंकरों पर निर्भर हैं। जिससे महंगाई के दौर में उनके जेबों में खर्च बढ़ रहा है। नहरों की नगरी कहे जाने वाले टोहाना के 150 गांवों में 5 दिनों से पेयजल का संकट बढ़ गया है। महिलाएं पीने का पानी के लिए 3 से 4 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा कि नहरों में पानी कम हो गया है, जिसके कारण जलघरों में पानी नहीं जा रहा है। इसके कारण टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है। उधर, अधिकारियों का दावा है कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं। ट्यूबवेल चलाने का समय बढ़ाया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!