Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Apr, 2025 08:01 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद जनता में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है और लोग सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद जनता में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है और लोग सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर पंजाब केसरी ने पूर्व कैप्टन रणधीर चहल के साथ खास बातचीत की, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर कई अहम बातें साझा कीं।
कौन हैं कैप्टन रणधीर चहल?
कैप्टन रणधीर चहल जाट रेजिमेंट की 18वीं बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था। उनकी वीरता और अनुभव उन्हें इस विषय पर एक महत्वपूर्ण आवाज बनाते हैं।
युद्ध कोई समाधान नहीं
बातचीत के दौरान कैप्टन चहल ने स्पष्ट किया कि युद्ध किसी भी देश के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा, "युद्ध से देश पीछे जाता है। यह किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है।" हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान के खिलाफ उचित कार्रवाई जरूरी है।
पहलगाम में सुरक्षा पर सवाल
पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर चहल ने कहा, "देश की सेना हर जगह, हर समय सुरक्षा नहीं दे सकती। पर्यटक ऊंची पहाड़ियों और दूरदराज के इलाकों में भी जाते हैं, जहां सुरक्षा पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक जागरूकता और बेहतर खुफिया तंत्र की जरूरत है।
पाकिस्तान से बदला सरकार का काम
पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर कैप्टन चहल ने कहा, "पाकिस्तान से बदला लेना सरकार का काम है। सरकार को यह तय करना है कि वह किस तरह की कार्रवाई करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि आज देश का हर नागरिक, बच्चा-बच्चा सरकार के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
जनता में आक्रोश, सरकार पर नजर
पहलगाम हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। जनता सरकार से यह अपेक्षा कर रही है कि वह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। कैप्टन चहल के विचारों ने इस मांग को और बल दिया है कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)