Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Aug, 2025 02:31 PM

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला के बयानों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे,
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला के बयानों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि सरकार अपने तय दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य कर रही है।
डॉ. मिड्ढा ने कांग्रेस पार्टी के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि विपक्ष को सदन की कार्यवाही को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए गए अपराध संबंधी मुद्दों पर चर्चा का जिक्र किया और कहा कि जब मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पर जवाब दे रहे थे, तब कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर गैर-जिम्मेदारी दिखाई।
जिम्मेदारी से भाग रही कांग्रेस- मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर ने स्पष्ट किया कि सरकार ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए विपक्ष को पूरा मौका दिया, लेकिन कांग्रेस ने खुद ही बहस से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, कांग्रेस बार-बार सदन से वॉकआउट कर जनता के मुद्दों पर चर्चा से बचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रस्ताव लाने की बात करता है, लेकिन जब बहस का समय आता है तो भाग खड़ा होता है। उन्होंने दोहराया कि सदन में जनता की आवाज उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस बार-बार इससे बच रही है।
बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डॉ. मिड्ढा ने कहा कि पार्टी ने जनता से किए वादों को पूरा किया है। उन्होंने हाल ही में शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र किया, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)