Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Apr, 2025 04:42 PM

उचाना के प्राचीन दाड़न खाप चबूतरे पर दाड़न खाप पंचायत की बैठक हुई। बैठक में आए सभी लोगों से सुझाव लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि दाड़न खाप के तीनों पूर्वजों की पत्थर की प्रतिमाएं चबूतरे के ऊपर लगाई जाएगी। साथ ही युवाओं को दाड़न खाप के इतिहास के...
उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): उचाना के प्राचीन दाड़न खाप चबूतरे पर दाड़न खाप पंचायत की बैठक हुई। बैठक में आए सभी लोगों से सुझाव लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि दाड़न खाप के तीनों पूर्वजों की पत्थर की प्रतिमाएं चबूतरे के ऊपर लगाई जाएगी। साथ ही युवाओं को दाड़न खाप के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दाड़न खाप ने निंदा की और सैलानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
दाड़न खाप प्रधान सूरजमल ने कहा कि हमारे पूर्वज जिन्होंने यह गांव बसाया था, जो पूर्वज दिल्ली से चलकर सिरसाना आए और सिरसाना से चलकर उचाना आकर गांव बसाया। हमारे 24 गांव यहां है और 6 गांव पंजाब में है। उन महापुरुषों को याद करते हुए दादा सिस्साणिया, दादा दहाड़ और दादा कटारिया की प्रतिमाएं लगाने का फैसला यहां लिया गया है। तीनों मूर्तियां जयपुर से पत्थर द्वारा बनवाई जाएगी।
दाड़न खाप महासचिव जोगी राम कहा कि 30 अप्रैल के दिन बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि शांति समृद्धि, एकता और सद्भावना का दिन है ।यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। हमारे तीन पूर्वज जो दिल्ली से चलकर आए थे। उन्होंने यहां आकर गांव बसाया था उन्हीं के नाम से यह चबूतरा है। उनकी स्मृति में खाप ने यह निर्णय लिया है कि तीनों पूर्वजों की पत्थर प्रतिमाएं दाड़न खाप के चबुतरे पर लगाई जाएंगी। यह सभी प्रतिमाएं जयपुर से बनवाए जाएंगी।
छत के ऊपर छज्जा बनाकर शीशे का कमरे के अंदर यह सभी प्रतिमाएं लगाई जाएगी और इसकी देखभाल दाड़न खाप कमेटी करेगी। आने वाले समय में हर वर्ष 30 अप्रैल का दिन इन महापुरुषों को याद करने के लिए मनाया जाएगा। जिस तरह से पूर्वज काम को ही पूजा मानते थे उसे तरीके से आने वाले समय में युवाओं को यह संदेश भी दिया जाएगा कि वह काम को ही पूजा मानें। हरियाणा, यूपी और देश के अन्य राज्यों में जहां भी जो खापें हैं वह अपने खाप के चबुतरों पर अपने पूर्वजों की प्रतिमाएं लगाएं ऐसी एक मुहिम दाड़न द्वारा चलाई जाएगी जिसमें देश की सभी खाप पंचायत को इकट्ठा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)