Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 May, 2025 09:07 PM

भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो आतंकवादी ठिकानों का खात्मा किया है वह आतंक और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब है। मोदी सरकार ने साफ कर दिया कि आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो आतंकवादी ठिकानों का खात्मा किया है वह आतंक और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब है। मोदी सरकार ने साफ कर दिया कि आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार जो कहती है वह डंके की चोट पर करके दिखाती है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय पर लड्डू बांटे और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इससे पहले उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। भाजपा के युवा नेता एवं अंसल एसेंसिया सोसाइटी आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने भारत की सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के साथ न्याय है।
धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। मोदी सरकार किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार है। आतंकवादियों के एक-एक ठिकानों को तबाह करके पीएम मोदी ने अपने वादे को पूरा किया है। मोदी सरकार किसी भी प्रकार का आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर ज़ीरो टॉलरेन्स नीति पर चल रहे हैं। मोदी सरकार के इस एक्शन से देश और प्रदेश की जनता में खुशी का माहौल है।