बेरोजगारी को लेकर हुड्डा की नसीहत, इवेंट मैनेजमेंट की बजाए रिजल्ट मैनेजमेंट पर ध्यान दे प्रदेश सरकार

Edited By Vivek Rai, Updated: 06 Jun, 2022 06:09 PM

hooda s advice to state s coalition government to focus on result management

बेरोजगारी को लेकर बदनाम हरियाणा की विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को इवेंट मैनेजमेंट की बजाए रिजल्ट...

चंडीगढ़(धरणी): बेरोजगारी को लेकर बदनाम हरियाणा की विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। हुड्डा ने बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें ना समाज के लिए अच्छी हैं और ना ही सरकार के लिए। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को इवेंट मैनेजमेंट की बजाए रिजल्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए।

करनाल के पीएचडी धारक युवक कर चुके हैं आत्महत्या

करनाल के पीएचडी धारक युवा डॉ प्रदीप द्वारा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताता है कि बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। पिछले कई साल से हरियाणा बेरोजगारी को लेकर पूरे देश में टॉप पर बना हुआ है। सेंटर फॉर मोनिटरींग इंडियन इकॉनमी(सीएमआईई) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है।  यही वजह है कि काम नहीं मिलने से हताश युवा नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई युवा डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। डॉ. प्रदीप से पहले भिवानी जिले के तालू गांव निवासी पवन ने भी इसी तरह का दर्दनाक कदम उठाया था। पवन भी 3 साल से सेना भर्ती नहीं होने की वजह से हताश था। हुड्डा ने कहा कि बार बार सामने आ रही ऐसी खबरों पर सरकार की चुप्पी उनकी संवेदनहीनता को दर्शाती है। ऐसे युवाओं के प्रति बोलने के लिए सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं है।

बेरोजगारी को लेकर एक्शन प्लान तैयार करे सरकार- हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग सरकारी महकमों में खाली पदों को भरना, नए पद सृजित करना, औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो इसका खामियाजा युवा पीढ़ी और पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की मांग है कि सरकार विकराल रूप अख्तियार कर चुकी बेरोजगारी को कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे। खाली पड़े 4 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नए पद सृजित करने बारे रणनीति बनाई जाए और सूबे में ठप पड़े औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए। इसी के साथ बढ़ते अपराध पर काबू करके प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए। यही नहीं हुड्डा ने तो खट्टर सरकार को इवेंट मैनेजमेंट की बजाए रिजल्ट मैनेजमेंट पर फोकस करने की नसीहत दे डाली।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!