Edited By Isha, Updated: 15 Oct, 2019 09:27 AM

नागरिक अस्पताल की लैब में एच.आई.वी. की रिपोर्ट में बरती गई लापरवाही का मामला सोमवार सुबह शहर और अस्पताल में चर्चा में रहा। वहीं एस.एम.ओ. डा. सतीश ने सुबह साढ़े 9 बजे अपने कार्यालय में लैब के डाक्टर.............
अम्बाला छावनी (जतिन) : नागरिक अस्पताल की लैब में एच.आई.वी. की रिपोर्ट में बरती गई लापरवाही का मामला सोमवार सुबह शहर और अस्पताल में चर्चा में रहा। वहीं एस.एम.ओ. डा. सतीश ने सुबह साढ़े 9 बजे अपने कार्यालय में लैब के डाक्टर, स्टाफ और एच.आई.वी. की रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वाले एल.टी. की मीटिंग ली और लैब के दस्तावेज देखे। मामले में एल.टी. से स्पष्टीकरण मांगा है कि ऐसे कैसे एच.आई.वी. नैगेटिव की रिपोर्ट बाद में पॉजीटिव हो गई? दूसरी ओर नॄसग स्टाफ व अन्य से भी इस मामले की जानकारी ली गई है।
नवजात शिशु की करवाई जाएगी जांच
10 अक्तूबर की देर रात गर्भवती की डिलीवरी के बाद पैदा हुए नवजात शिशु को नागरिक अस्पताल में जल्द ही बुलाया जाएगा। शिशु के आने के बाद उसकी भी पूरी जांच करवाई जाएगी कि कहीं बच्चा एच.आई.वी. से ग्रस्त तो नहीं है और उसके सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए उन्हें किन-किन सावधानियों को बरतना है। इसके अलावा जो घर के अन्य सदस्य हैं उसका एच.आई.वी. को लेकर क्या स्टेटस है उसके बारे में भी पता किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
अम्बाला छावनी के नागरिक अस्पताल के प्रसूति विभाग में 10 अक्तूबर को रात को एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए आई थी। गर्भवती महिला को लेकर आए उसके पति ने नॄसग स्टाफ को रिकार्ड की फाइल थमाई थी, लेकिन उस फाइल में ब्लड सैम्पल की कोई रिपोर्ट न होने पर स्टाफ ने महिला के ब्लड सैम्पल अस्पताल की लैब में भिजवाए थे।
लैब से कुछ समय बाद ही रिपोर्ट में एस.आई.वी. नैगेटिव लिखा था, रिपोर्टों को देखने के बाद नर्सिंग स्टाफ की टीम ने महिला की डिलीवरी करवाकर जच्चा-बच्चा दोनों को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन जब डिलीवरी के बाद सुबह जब बच्चे का पिता प्रसूति विभाग में आया तो उसने नर्सिंग स्टाफ से एक दवाई का नाम लेकर बोला बच्चे को यह दवाई पिलाने की बात कही थी।
दवाई का नाम सुनते ही नर्सिंग स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए थे क्योंकि जिस दवाई का पिता ने नाम लिया वो एच.आई.पी. पॉजीटिव के बच्चे को देते हैं। लैब की रिपोर्ट झूठी होने को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने नर्सिंग सिस्टर को लिखित में शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर सोमवार को एस.एम.ओ. ने जांच शुरू की।