Hisar: साइंटिस्ट दिव्या फोगाट की मौत का मामला, कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 03:07 PM

hisar scientist divya phogat death case kumari selja wrote letter cm

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और यूनियन पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन देकर मांग की है कि...

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और यूनियन पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन देकर मांग की है कि विश्व विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, बीजों के कालाबाजारी, वैज्ञानिकों, कर्मचारी और छात्रों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मानसिक उत्पीड़न के चलते तनाव से गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत हो गई, उनका मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई करवाई जाए।

आरोप है कि विवि में सरकार और आरएसएस की दखलंदाजी के चलते अनुसंधान और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं और खासवर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अनुरोध कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है।

सांसद कुमारी सैलजा को सौंपे ज्ञापन में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारतवर्ष ही नहीं एशिया में नंबर वन यूनिवर्सिटी थी। लेकिन कुलपति ने इस यूनिवर्सिटी को बर्बादी के कगार पर ला दिया है। कुलपति के कार्यकाल में भ्रष्टाचार तेजी से पनप रहा है। यहां हर दिन भ्रष्टाचार, बीजों के कालाबाजारी, वैज्ञानिकों, कर्मचारी और छात्रों के मानसिक उत्पीड़न के गंभीर मामले सामने आए हैं। विवि में सरकार और आरएसएस की दखलंदाजी के चलते अनुसंधान और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है और खासवर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। 

इसी विवि की गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या फोगाट का बार बार मानसिक उत्पीड़न किया गया, डॉ दिव्या को मेक्सिको, बांग्लादेश और अन्य कॉन्फ्रेंस में जाने से वंचित किया। उनके स्थान पर अन्य को भेजा गया, उन्हें बार-बार कारण बताओं नोटिस देकर और उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब करके उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया, इस उत्पीड़न को लेकर वे भारी तनाव में थी और इसी तनाव के चलते उनकी मौत हो गई। सांसद कुमारी सैलजा ने आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अनुरोध कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

सांसद ने मुख्यमंत्री को जांच के लिए लिखा पत्र

दूसरी ओर सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र में लिखा है कि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि के भीतर उत्पीडन और प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण वैज्ञानिक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं जो उनके कार्य और अनुसंधान पर प्रतिकृूल असर डाल रहे हैं। उन्होंने सीएम से मांग की है कि वैज्ञानिकों के साथ हो रहे भेदभाव और अनियमितताओं की निपष्क्ष जांच करवाई जाए ताकि वैज्ञानिक बिना किसी दबाव और डर के अपने कार्य संपन्न कर सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!