Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jul, 2025 06:12 PM

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और प्राचार्य जगबीर सिंह पानू की 11वीं के दो छात्रों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
डेस्कः हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और प्राचार्य जगबीर सिंह पानू की 11वीं के दो छात्रों ने चाकू से हमला कर हत्या (Principle Murder) कर दी। घटना के बाद स्कूल स्टाफ जगबीर को अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर छात्रों को स्कूल स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों फरार हो गए। (Hisar School Principle Murder)
CCTV में कैद आरोपी छात्र भागते हुए
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी छात्र वारदात के बाद भागते हुए नजर आए। एक छात्र चाकू फेंकते हुए भी दिखाई दे रहा है। स्कूल स्टाफ ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
धमकी भरे वीडियो ने बढ़ाई सस्पेंस (Accused Student Threatening video Viral)
इस वारदात से जुड़ा एक धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो युवक वारदात के बाद की बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में जगबीर पानू की हत्या की बात की जा रही है और 10 लाख रुपए का इंतजाम करने की चर्चा भी हो रही है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
बाल कटवाने को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल जगबीर छात्रों से अपने बाल छोटे रखने के लिए कहते थे। बताया गया है कि दोनों आरोपी छात्रों को भी बाल कटवाने के लिए कहा गया था। दोनों छात्र पहले भी शरारत करते रहे थे, लेकिन शिक्षक उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे।
पूर्व MLA के परिवार की बिल्डिंग में स्कूल का संचालन
स्कूल स्टाफ के अनुसार, यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है। इसे दो साल पहले जगबीर ने लीज पर लिया था और तब से वे यहीं करतार मेमोरियल स्कूल चला रहे थे। जगबीर इस स्कूल के प्रिंसिपल भी थे। इसके अलावा उनका पुट्ठी में भी एक स्कूल चल रहा है। गुरुवार की सुबह परीक्षाओं के चलते जगबीर और स्टाफ समय से पहले स्कूल पहुंचे थे।
हमले का कारण स्पष्ट नहीं: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज में आरोपी छात्र साफ नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि जांच जारी है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़े थे या नहीं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)