हिसार के युवक का कमाल: इतनी कम कीमत में बना दी इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक...जानिए क्या है इसमें खासियत (VIDEO)

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2023 05:55 PM

लड़कों में होड़ रहती है कि किसकी बाइक ज्यादा अच्छी है। जबकि लड़के उसके फीचर्स को लेकर आपस में डिसकस करते रहते हैं।

हांसी (संदीप सैनी) : लड़कों में होड़ रहती है कि किसकी बाइक ज्यादा अच्छी है। जबकि आपस उसके फीचर्स को लेकर आपस में डिसकस करते रहते हैं। वहीं हिसार के गांव सीसर में रहने वाले युवक ने मात्र 70 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक बनाकर तैयार की है। इस बुलेट में अधिकतर लकड़ी का प्रयोग किया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक सीसर गांव के युवक महावीर पेंटर ने बताया कि उनका बचपन से ही शौक था कि वह अलग-अलग चीजों का आविष्कार करें। उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल से लेकर छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तक बनाया है। अभी हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक बुलेट तैयार किया है। 


जानिए क्या है इसमें खास 

उनका कहना है कि इससे तेल की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने बताया कि इसमें 12 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक चल सकता है और इसमें करीब 400 किलो वजन उठाने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि उनका आगे का सपना ड्रोन बनाने का है जल्दी वह ड्रोन बनाएंगे। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Pakistan

329/8

46.2

Australia

351/7

50.0

Pakistan need 23 runs to win from 3.4 overs

RR 7.12
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!