हिसार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की हेरोइन के साथ युवक-युवती गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Apr, 2023 04:29 PM

शहर में हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बाइक सवार नशा तस्कर युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
हिसार(विनोद सैनी): शहर में हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बाइक सवार नशा तस्कर युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान गांव पीरावली के पास मौजूद थी। उसी समय सूचना मिली कि हिसार बस स्टैंड से एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर सवार हो आदमपुर जाने की तैयारी में है और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बगला रोड, हिसार पहुंच नाकाबंदी की। कुछ समय बाद हिसार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख वे मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम खारा बरवाला निवासी सुशील और युवती ने अपना नाम नजदीक ऑटो मार्केट,मंडी आदमपुर निवासी सरोज बताया है। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रणदेव सिंह जीजीएसएसएस गंगवा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर सुशील के पिट्ठू बैग से एक पॉलिथीन की थैली से 500 ग्राम हेरोइन-चिट्टा बरामद हुआ। वही महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सरोज की तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक पॉलिथिन की थैली से 100 ग्राम हेरोइन-चिट्टा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि उपरोक्त युवक और युवती दोनों साथ लिव इन में रहते है और नशीले पदार्थो को तस्करी का काम करते है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली से हिरोईन लाकर आदमपुर व आस पास के क्षेत्र में थोड़ा -2 करके चिट्टा बेचते है। ये दोनो 29 मार्च को बस स्टैंड हिसार पर मोटरसाइकिल खड़ी कर ट्रेन से रेवाड़ी होते हुए दिल्ली गए। 30 मार्च को दोनों ने द्वारका दिल्ली में एक नाइजीरियन युवक से 3 लाख 50 हजार रुपए में 500 ग्राम हेरोइन-चिट्टा खरीदा और 31 मार्च को ये ट्रेन में सवार हो दिल्ली से हिसार आएं। आरोपी सुशील कुमार सितंबर 2021 में पहली बार नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया था। सुशील कुमार पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के 3 अभियोग अंकित है। उपरोक्त दोनों नशीले पदार्थों को तस्करी साथ में करते है। ताकि महिला के होने से इन पर किसी को भी शक न कर पाए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

सैनी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, हरियाणा में देर रात 7596 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी...ये Result हुआ...

यमुना नहर में युवती ने लगाई छलांग, बचाने के लिए 2 युवक भी कूदे...1 युवक की बची जान

Faridabad : घर में घुसकर युवक से ने कर डाला बड़ा कांड, CCTV वीडियो वायरल... पुलिस ने दर्ज किया मामला

करनाल के कुटेल गांव में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

झज्जर में डॉक्टर और वकील से करोड़ों की रंगदारी, ‘भाऊ’ नाम से मिली धमकी; 5 आरोपी गिरफ्तार

कैथल में नशे की बड़ी खेप पकड़ी, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, कीमत जान रह जाएंगे दंग...

हरियाणा में 50 करोड़ की चीनी खराब, एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल में बारिश के कारण घुसा पानी

वाहनों को ठोकने बाद युवक को घसीटते ले गई स्कॉर्पियो, युवक गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

गुड़गांव में छिपने आया था बिहार में युवक की हत्या करने वाला, पुलिस ने ऐसे दबोचा

कैराना में हरियाणा के युवक की मौत, शव के पास मिली ऐसी चीज, पुलिस रह गई दंग...फोन से सामने आई पहचान