Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Feb, 2025 06:22 PM
हिसार की आजाद नगर की मॉर्डन साकेत कॉलोनी का है, जिसमें एक महिला रीटा द्वारा अपनी बुजुर्ग मां निर्मला देवी को पीट जा रहा है। 3 मिनट का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
हिसार (विनोद सैनी): सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कलयुगी बेटी अपनी बुजुर्ग मां को पीटती नजर आ रही है। बेटी अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है और उसे गंदी गंदी गालियां भी दे रही है। ये वीडियो हिसार की आजाद नगर की मॉर्डन साकेत कॉलोनी का है, जिसमें एक महिला रीटा द्वारा अपनी बुजुर्ग मां निर्मला देवी को पीट जा रहा है। 3 मिनट का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार ये मामला हिसार के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर निर्मला देवी के बेटे अमरदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें उसकी बहन रीटा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अमरदीप सिंह के अनुसार, उसकी बहन रीटा की शादी दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव में रहने वाले संजय पुनिया से हुई थी, लेकिन वह शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने मायके लौट आई और तब से यहीं रह रही थी। रीटा पर आरोप है कि वह न केवल अपनी मां निर्मला देवी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रही थी, बल्कि उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने की कोशिश भी कर रही थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रीटा अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटते और अपशब्द कहते हुए नजर आ रही थी।
अमरदीप ने शिकायत में यह भी बताया कि रीटा ने जबरन कुरुक्षेत्र में स्थित एक संपत्ति को 65 लाख रुपये में बेच दिया और वह पूरी राशि हड़प ली। इसके अलावा, उसने अपने पति को भी घर में रहने के लिए मजबूर किया और मां को बंधक बनाकर प्रताडि़त करती रही। रीटा अपनी मां से उनका वर्तमान मकान अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी और धमकियां दे रही थी। अमरदीप की शिकायत के अनुसार वह खुद पिछले दो वर्षों से अपनी मां से अलग रहने को मजबूर है, क्योंकि रीटा उस पर झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी। उसने बताया कि जब वह अपनी मां से मिलने जाता, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया जाता और उसके खिलाफ गलत आरोप लगाने की बात कही जाती थी।
आरोपी महिला के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाईः SHO
इस मामले में आजाद नगर थाना के एसएचओ इस्पेक्टर साधुराम ने कहा कि बीएनएस 2023 की धारा 115, 127(2), 296, 351(3) और वरिष्ठ नागरिक व माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम, 2007 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)