Hisar के छोरे ने विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीता Gold, तोड़ा कॉमनवेल्थ और एशियाई रिकॉर्ड

Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 05:48 PM

hisar boy won gold in the world bench press championship

नॉर्वे के ड्रमेन शहर में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा के हिसार के लक्ष्य कुंडू ने 182.5 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी के साथ लक्षय कुंडू विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप

हिसार: नॉर्वे के ड्रमेन शहर में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा के हिसार के लक्ष्य कुंडू ने 182.5 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी के साथ लक्षय कुंडू विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जिले के गांव खैरी के रहने वाले लक्ष्य कुंडू ने कॉमनवेल्थ और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। लक्ष्य की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

खुशी से झूमते हुए लक्ष्य ने कहा कि यह पदक केवल मेरा नहीं है, यह मेरे देश, मेरे कोच राजेश दुहान, और मेरे माता-पिता का है। जिन्होंने हर पल मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे विश्वास दिलाया कि मैं यह कर सकता हूं। लक्ष्य के पिता राजेश कुमार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जबकि उनकी माता निर्मल देवी एक आदर्श गृहिणी हैं। लक्षय ने बताया कि मेरे पिता का अनुशासन और मां का स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने मुझे कभी हार मानना नहीं सिखाया।

 
नॉर्वे के ड्रमेन शहर में 18 से 24 मई तक चली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर के शीर्ष एथलीटों ने भाग लिया, लेकिन लक्ष्य कुंडू का दबदबा सबसे अलग रहा। उनके प्रदर्शन के तीनों चरण रहे उल्लेखनीय: पहला प्रयास में 170 किलोग्राम, दूसरा प्रयास में 177.5 किलोग्राम (पिछला एशियाई रिकॉर्ड 176 किग्रा को तोड़ा) और तीसरा प्रयास में 182.5 किलोग्राम (नया कॉमनवेल्थ और एशियाई रिकॉर्ड) उठाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!