Hisar Airport: आज से हिसार एयरपोर्ट पर जहाजों का ट्रायल शुरू, 14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Mar, 2025 02:03 PM

hisar airport trial of aircraft starts from 27 march

गुरुवार से हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयर गुरुवार से ट्रायल शुरू करेगी। यह ट्रायल 31 मार्च तक चलेगा।

डेस्कः हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को एयरपोर्ट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लेकर आज यानी गुरुवार से हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयर गुरुवार से ट्रायल शुरू करेगी। यह ट्रायल 31 मार्च तक चलेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी अनुमति दी है। ट्रायल के बाद हिसार से पांच राज्यों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। 

इन रूटों पर लिया जा सकता है ट्रायल

एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो एलायंस एयर की टीम अगर देरी से पहुंचती है तो एक दिन बाद ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल के लिए अयोध्या, दिल्ली, अमृतसर, कुल्लू, अंबाला और जयपुर का रूट निर्धारित किया गया है। बता दें एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट श्रीराम के नाम अयोध्या जाएगी। 

इंटरनेशनल स्तर का 10 हजार फीट का रनवे तैयार 

बता दें कि हिसार एयरपोर्ट का दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है। यहां इंटरनेशनल स्तर का 10 हजार फीट का रनवे तैयार है। ट्रायल लेने वाली एलायंस एयर यहां रनवे की क्षमता जांचेंगी। यहां पर 503 करोड़ रुपये की लागत से बड़ा पैसेंजर टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। नाइट लैंडिंग के लिए कैट-टू लाइट्स लगाई गई हैं। हालांकि, लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम अभी लगाया जाना बाकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!