Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 04:31 PM

हिसार के महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी।
डेस्कः अब हिसार के महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही तीन प्रमुख शहरों जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। यह सेवा न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा के लिए हवाई कनेक्टिविटी को नए आयाम देगी।
हिसार से जयपुर: केवल डेढ़ घंटे की उड़ान
सड़क मार्ग से 5-6 घंटे लगने वाली यात्रा अब मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो सकेगी। एलायंस एयर, जो पहले से हिसार-दिल्ली-अयोध्या रूट पर उड़ानें चलाती है, जल्द ही जयपुर के लिए भी उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी ने DGCA में आवेदन दिया है और मंजूरी मिलते ही ये फ्लाइटें संचालित होंगी। इससे यात्रियों को एक ही फ्लाइट में कई शहरों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी
एलायंस एयर ने डीजीसीए के साथ जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना पर चर्चा की है। अगर सबकुछ योजना अनुसार रहा, तो ये उड़ानें अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं। जम्मू धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जबकि अहमदाबाद गुजरात का प्रमुख आर्थिक केंद्र है। सीधी कनेक्टिविटी से हिसार के यात्रियों को काफी समय और प्रयास की बचत होगी।
हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण कदम
हिसार से इन तीन शहरों के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत हरियाणा के लिए हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगी। इससे हिसार एक महत्वपूर्ण हवाई केंद्र के रूप में उभरेगा और यात्रियों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक होगी।
यात्रियों के लिए फायदे
समय की बचत: लंबी सड़क या रेल यात्रा की तुलना में कम समय में गंतव्य तक पहुंचना।
सुविधा: दिल्ली या चंडीगढ़ जैसे शहरों में कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की आवश्यकता समाप्त।
आर्थिक लाभ: पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती।
बेहतरीन कनेक्टिविटी: हिसार सीधे तीन प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)