'गरीबों को दिए जाने वाले 184 में से 171 प्लॉट खुद हड़पे', उदयभान ने बीजेपी और अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Feb, 2025 05:39 PM

himself grabbed 171 plots out of 184 given to poor udaybhan allegations

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा नेताओं और अधिकारियों पर गरीबों के प्लॉट आवंटन में करीब ढाई सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। फरीदाबाद में उदयभान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ईडब्ल्यूएस को आवंटित किए जाने वाले 184 में से 171 प्लॉट...

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा नेताओं और अधिकारियों पर गरीबों के प्लॉट आवंटन में करीब ढाई सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। फरीदाबाद में उदयभान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ईडब्ल्यूएस को आवंटित किए जाने वाले 184 में से 171 प्लॉट में बंदरबांट कर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने खुद हड़प लिए। 

उन्होंने कहा कि इरोज लेकवुड सिटी में 18 हजार रूपये आय वालों को 184 प्लॉट आवंटित किए जाने थे लेकिन कंपनी के साथ मिलकर भाजपा के नेताओं और अधिकारियों ने अपने नाम ड्रॉ कर लिया। उन्होंने इसकी सीबीआई से जांच करने की मांग की है। उदयभान ने कहा कि भाजपा के पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना ने अपने ही परिवार के लोगों के नाम 5 प्लॉट ले लिए, जबकि उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 9 करोड रुपए दर्शायी है। उन्होंने भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि आखिर करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भी उसके परिवार को कैसे पांच प्लॉट दे दिए गए। 

इस घोटाले में नेता, अधिकारी व इंजिनियर भी शामिल- उदयभान

उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रत्याशी का मामला नहीं है, इसमें कई भाजपा नेता और अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी में तैनात सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पर भी प्लॉट लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ लाख रुपए महीने की सैलरी लेने वाला अधिकारी भी इस प्लॉट आवंटन के मामले में संलिप्त है, जिसकी जांच होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि सही तरीके से इसकी जांच की जाए तो यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp वं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!