Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2025 03:15 PM

बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक स्थित एक लाइब्रेरी इंस्टिट्यूट में आज सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। घटना के समय लाइब्रेरी में 40 से 50 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। अचानक तेज धु
फ़रीदाबाद(अनिल राठी): बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक स्थित एक लाइब्रेरी इंस्टिट्यूट में आज सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। घटना के समय लाइब्रेरी में 40 से 50 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। अचानक तेज धुआं निकलते ही सभी छात्रों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया।
बल्लभगढ़ थाना सिटी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। 6 दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी छात्र की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अंदर रखी कई छात्रों की किताबें और लैपटॉप जलकर राख हो गए।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सही कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की। समय रहते सभी छात्र सुरक्षित बाहर निकल गए थे इस लिए बडा हादसा टल गया।