मेदांता में छेड़छाड़ मामला : स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट, एयर होस्टेस की होगी मेडिकल जांच

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Apr, 2025 04:48 PM

health minister gave order to investigate air hostage molestation case

मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती एयर होस्टेस के साथ यौन प्रताडऩा केस में प्रदेश सरकार सामने आ गई है। इस केस में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री ने गुड़गांव की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती एयर होस्टेस के साथ यौन प्रताडऩा केस में प्रदेश सरकार सामने आ गई है। इस केस में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री ने गुड़गांव की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। वहीं प्रदेश सरकार एयर होस्टेस की मेडिकल जांच कराएगी। जिसके लिए सीएमओ डॉ. अलका सिंह डॉक्टरों का बोर्ड बनाएंगी। जल्द ही एयर होस्टेज का मेडिकल होगा। संभावना जताई जा रही है कि देर सांय या कल एयर होस्टेस मेडिकल उसका करवाया जा सकता है। सीएमओ डॉ. अलका सिंह से प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद डॉ. अलका सिंह ने मेदांता अस्पताल से इलाज की डिटेल मंगवाई है। उन्होंने एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज तक की हिस्ट्री मांगी है। आज शाम तक उन्हें स्वास्थ्य मंत्री को सारी डिटेल देनी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


एसआईटी करेगी जांच:
वहीं इस केस में जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) मेदांता अस्पताल पहुंचेगी। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने वीरवार की सांय डीसीपी हेडक्वार्डर डॉ. अर्पित जैन की अगुवाई में छह मेंबरों की एसआईटी गठित की थी। डॉ. अर्पित जैन स्वयं एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उनके अलावा इस टीम में एसीपी डॉक्टर कविता, एसीपी यशवंत, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट की प्रभारी इंस्पेक्टर नेहा राठी व सीआईए इंचार्ज अमित शामिल किए गए हैं।


वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने मेल स्टाफ ने दिया वारदात को अंजाम:
एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि छह अप्रैल की रात करीब नौ बजे अस्पताल के मेल स्टाफ ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दो नर्स भी मौजूद थी। जिन्होंने पीडि़ता की बेडसीट भी बदली थी। पीडि़ता आईसीयू में अर्धबेहोशी की हालत में थी तो आरोपी ने एयर होस्टेज की समरी पूछी। इसके बाद महिला का वेस्टबैंड साइज पूछा। फिर उसने कहा कि वह खुद चेक कर लेगा और उसने चादर के अंदर हाथ डालकर महिला के प्राइवेट पार्ट टच करते हुए वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं आरोपी ने एयर होस्टेज के अन्य पार्ट भी टच किए और उनका हाल पूछकर चला गया। इस दौरान जब प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकला तो नर्स ने समझा कि एयर होस्टेस के पीरियड आने शुरु हो गए हैं।


पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि मेदांता हॉस्पिटल में यर होस्टेस के यौन उत्पीडऩ  मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में भी लिया था। पुलिस ने स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को खोज लिया जाएगा।

 


महिला आयोग ने सुरक्षा पर उठाए सवाल:
उधर, इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। रेणु भाटिया ने कहा कि इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा सवालों की घेरे में है। अस्पताल प्रबंधन के लिए इस तरह की घटना होना शर्म की बात है। घटना के बाद से वह गुड़गांव पुलिस के संपर्क में हैं।


जांच में सहयोग करेगा मेदांता का प्रशासन:
वहीं, मेदांता हॉस्पिटल ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए जांच में सहयोग का भरोसा दिया। मेदांता हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुर्रानी ने कहा कि हमें मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है। इस मामले में जांच में हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस स्टेज पर आरोप साबित नहीं हुए हैं। जिस समय के दौरान आरोप लगाए गए हैं, हमने सभी संबंधित दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिए हैं। हम जांच को पूरा सपोर्ट करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

194/7

19.0

Delhi Capitals are 194 for 7 with 1.0 overs left

RR 10.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!