कैथल में स्वास्थ्य विभाग का मिठाई की दुकान पर छापा, अवैध रूप से बनाया जा रहा था माल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Feb, 2025 09:24 PM

health department raided sweet shop in kaithal goods were being made illegally

कैथल के पटेल बाजार एक घर में स्वास्थ्य विभाग का अवैध रूप से बन रही मिठाई के गोदाम पर छापा मारा है। टीम ने यहां से बनी हुई मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये है। गोदाम के आसपास रहने वालों ने कई बार की इसकी शिकायत दी थी, जिसकी वजह से प्रशासन...

कैथल (जयपाल रसुलपुर) : कैथल के पटेल बाजार एक घर में स्वास्थ्य विभाग का अवैध रूप से बन रही मिठाई के गोदाम पर छापा मारा है। टीम ने यहां से बनी हुई मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये है। गोदाम के आसपास रहने वालों ने कई बार की इसकी शिकायत दी थी, जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। 

आसपास के लोगों ने इससे फैलती गंदगी की वजह से निजात दिलाने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग में तुरंत कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिए और जांच में पता चला कि इस कैटरिंग वाले में विभाग से अनुमति नहीं ले रखी थी। इसलिए यह अवैध रूप से मिठाई बनाने का काम किया जा रहा था। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ पवन ने अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई इस तरीके से गंदगी में और गलत तरीके से मिठाइयां बना रहा है तो उसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि लोगों को अच्छे खाने की चीज उपलब्ध करवाई जा सके और गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं इस मिठाई गोदाम के आसपास के लोगों का कहना है कि इस हाई फैक्ट्री की वजह से पूरे मोहल्ले में बदबू का आलम रहता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!