Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 May, 2025 05:48 PM

हरियाणा का युवा बॉक्सर रियलिटी शो बैटल ग्राउंड बीच में ही छोडक़र वापिस लौट आए हैं। पुष्पेंद्र राठी का कहना है कि इस रियलिटी शो में सब कुछ पहले से ही फिक्स है और शो के नियमों को तोडऩे वालों के पक्ष में ही न केवल मेंटर्स बल्कि शो प्रबंधन भी खुलकर खड़ा...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के रहने वाले युवा बॉक्सर पुष्पेंद्र राठी रियलिटी शो बैटल ग्राउंड बीच में ही छोडक़र वापिस लौट आए हैं। पुष्पेंद्र राठी का कहना है कि इस रियलिटी शो में सब कुछ पहले से ही फिक्स है और शो के नियमों को तोडऩे वालों के पक्ष में ही न केवल मेंटर्स बल्कि शो प्रबंधन भी खुलकर खड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि इस रियलिटी शो में चल रहे पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण वे शो को बीच में ही छोडक़र वापिस आए हैं।
पुष्पेंद्र राठी ने बताया कि 4 अप्रैल से मुंबई में शुरु हुए रियलिटी शो बैटल ग्राउंड के लिए चयन हुआ था। इस शो में 16 प्रतिभागी थे, जिनकी 4 टीमें थीं। एक टीम दिल्ली डोमिनेटर्स, दूसरी मुंबई स्ट्राइकर्स, तीसरी यूपी दबंग तथा चौथी हरियाणा बुल्स थी। इनमें 4 मेंटर्स फुकरा इंसान अभिषेक, रूबिना, आसिम रियाज तथा रजत दलाल थे। सुपर मेंटर खिलाड़ी शिखर धवन थे। बॉक्सर पुष्पेंद्र राठी ने बताया कि वे दिल्ली डोमिनेटर्स टीम का हिस्सा थे। शो के दौरान यूपी दबंग टीम के सदस्य शिवा ने उस पर बल का प्रयोग किया जोकि शो में पूर्णत: प्रतिबंधित था।
बल प्रयोग करने लगे थे प्रतिभागी
पुष्पेंद्र राठी ने जब इसका विरोध किया तो मेंटर्स ने शिवा के प्रति पक्षपात दिखाते हुए पुष्पेंद्र को समझा बुझा कर शांत रहने को कहा। जबकि पुष्पेंद्र राठी ने कहा कि या तो नियम तोडऩे के खिलाफ शिवा को बाहर किया जाए या फिर उन्हें भी शिवा के साथ बल का प्रयोग करने की अनुमति दी जाए। क्योंकि सुपर मेंटर्स शिखर धवन सख्ती से यह बात कह चुके थे कि बल का प्रयोग करने वाले प्रतिभागी को शो से बाहर कर दिया जाएगा।

5 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुके हैं राठी
पुष्पेंद्र राठी युवा मुक्केबाज हैं और आज तक कोई भी प्रतियोगिता हारे नहीं हैं। वे पांच बार बॉक्सिंग की नेशनल चैंपियनशिप के विनर रहे हैं और 2 बार खेलो इंडिया में मैडल ला चुके हैं। इसके साथ-साथ भारत के पहले ओटीटी बॉक्सिंग मैच विनर भी रह चुके हैं। बॉक्सिंग में अपने आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं- अशोक राठी
इस पर पुष्पेंद्र राठी के पिता अशोक राठी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। शो में जिस तरह से पुष्पेंद्र के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा था ऐसे में पुष्पेंद्र का शो छोड़ने का निर्णय सही रहा। उन्होंने कहा कि वह इस निर्णय में पुष्पेंद्र के साथ है क्योंकि आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। पुष्पेंद्र वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)