Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jan, 2026 05:28 PM

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अहम खबर है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म भरने की अंतिम
हरियाणा डेस्क : हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अहम खबर है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज और कल का ही समय शेष है। भर्ती प्रक्रिया के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा रहे हैं। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अब तक लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म को कंप्लीट/फाइनल सबमिट कर लिया है। अभ्यर्थी अपना फॉर्म 31 जनवरी 2026 रात 11.59 बजे से पहले भर लें। अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। चेयरमैन ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि भर्ती को लेकर सभी अपनी पूरी तैयारी रखें।
पुलिस विभाग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और अंतिम दिन सर्वर पर लोड बढ़ने की स्थिति से बचें। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेज सही तरीके से भरने की सलाह दी गई है।हरियाणा पुलिस में भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, जबकि अंतिम दिन आवेदन की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)